20240326 104913

Bihar: उद्घाटन से पहले करोड़ों की मशीन में लग रही जंग उद्घाटन के आस में करोड़ों की मशीन खा रही धूल, खराब होने की भी संभावना

BIHAR: बिहार के भागलपुर में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन की तारीख तय नहीं होने की वजह से करोड़ों रुपए की मशीनें धूल खा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई और उद्घाटन नहीं हो पाया। अस्पताल के शुरू हो जाने से पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों का दबाव कम हो जाएगा, लेकिन आचार संहिता के पहले स्वास्थय विभाग ना तो सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की नियुक्ति कर पाया और ना ही काम पूरा हो पाया।

सांसद अजय मंडल ने किया था निरीक्षण

कुछ दिन पहले ही सांसद अजय मंडल ने सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस करके 5 मार्च को उद्घाटन करेंगे, लेकिन उद्घाटन नहीं हो पाया। इसके अलावा सांसद ने निरीक्षण के वक्त कई जगहों पर निर्माण कार्य में कमियां भी पाईं थीं, जिस पर सांसद ने सवाल भी उठाए थे। इससे पहले 25 फरवरी को उद्घाटन करने की बात कही गई थी।

सुपर स्पेशलिस्ट चालू होने से लोगों को मिलेगा सुविधा

सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल शुरू हो जाने से मायागंज अस्पताल में आने वाले हजारों मरीजों का इलाज आसान हो जाएगा, इससे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी मरीज की संख्या में भी कमी आएगी।

इन सुविधाओं से लैस होगा सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल

अस्पताल में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे और अन्य उपकरणों के लिए कमरे बनाए गए हैं। यहां नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ट्रामा वॉर्ड, वरीय नागरिकों के लिए जेरिएट्रिक्स विभाग का निर्माण चल रहा है। विशेष डॉक्टर्स की टीम मरीजों का इलाज करेगी और सभी विभागों में आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। ट्रॉमा वॉर्ड का निर्माण विशेष तरह से होगा, जिससे हादसे में घायलों का इलाज तुरंत हो सके। इसके साथ ही एक फ्लोर पर विशेष बीमारी के इलाज के साथ ऑपरेशन थियेटर और इंडोर वॉर्ड होगा। 8 हाईटेक ऑपरेशन थियेटर और 24 घंटे मरीजों को यहां इमरजेंसी सुविधाएं मिलेंगी। सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 40 बेड लगाए जाएंगे, इसमें अलग-अलग ब्लॉक भी होंगे।

इन जिलों के मरीजों को मिलेगा लाभ

भागलपुर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, बांका, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, झारखंड के गोड्डा, देवघर, साहेबगंज, दुमका और बंगाल के सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों के मरीजों को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का फायदा मिलेगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *