20230305 115954

Bihar: मधुबनी में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल

MADHUBANI: जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बिशौल गांव में शुक्रवार की रात शादी समारोह के दौरान डीजे रथ पर अश्लील गाना बंद कराने को लेकर विवाद हो गया. अश्लील गाना बजा रहे युवक को मना किया गया तो उपद्रवियों ने हरलाखी थाना के एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी (Attack On Police) शुरू कर दी. इस पत्थरबाजी की घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी

जानकारी के अनुसार हरलाखी के थानाध्यक्ष अनोज कुमार किसी केस के अनुसंधान में जयनगर गए थे. लौटने के क्रम में विशौल गांव के पास शादी कार्यक्रम में रथ पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था. अश्लील गाना बजाने से मना करने पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने रथ को जब्त कर लिया. बता दें कि अश्लील गाना को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया है. इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय हैं. वहीं, इस निर्देश के बाद हरलाखी थाना प्रशासन अश्लील गाना पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है.

पूरे गांव में तनाव का महौल बना हुआ है

जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव में कराया गया. जख्मी में हरलाखी थाना के थाना के थानाध्यक्ष अनोज कुमार, खिरहर थाना के थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, चौकीदार सुरेश राम सहित अन्य कई पुलिस कर्मी शामिल हैं. पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग करने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने घटना में संलिप्त कई लोंगो को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस प्रशासन के ऊपर हुई पत्थरबाजी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही पूरे गांव में तनाव का महौल बना हुआ है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *