BIHAR: नाग-नागिन (Nag-Nagin) सांप की जब भी बात होती है तो पुरानी फिल्में याद आने लगती हैं. इससे जुड़े किस्से याद आने लगते हैं. कई ऐसी पुरानी फिल्में हैं जिसमें नाग-नागिन के डांस और प्रेम कहानी को दिखाया गया है. सामने से नाग-नागिन के डांस का अद्भुत नजारा बहुत कम ही दिखता है. हालांकि बिहार के बेगूसराय से नाग-नागिन के डांस और करतब का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
हालांकि वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नाग-नागिन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि कैसे बिल के बाहर आकर ये दोनों सांप नाचते हैं और एक-दूसरे से लिपटकर करतब दिखाते हैं. बीच-बीच में फन भी निकालते हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोग इसका आनंद ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मोबाइल में वीडियो को कैद कर रहे हैं. घंटों नाग-नागिन नाचते रहे और लोग देखते रहे.
मटिहानी प्रखंड के एक बगीचे का बताया जा रहा वीडियो
यह विडियो मटिहानी प्रखंड के बागडोब गांव के एक बगीचे का बताया जा रहा है. इस दौरान कुछ लोग डरे सहमे भी होते है. लोगों को सांप से बचने की सलाह देते हैं. कई घंटे तक चले इस करतब के बाद सांप का जोड़ा पुनः उसी बिल में चला गया जहां से वो निकला था.
काफी इंतजार के बाद फिर नहीं निकलते हैं सांप
बिल में सांपों के जाने के बाद भी कुछ देर तक लोग वहां इंतजार करते रहे कि फिर से नाग-नागिन बाहर आएंगे. हालांकि काफी इंतजार के बाद भी सांप बाहर नहीं निकलते हैं. इसके बाद लोग अपने घर वापस हो गए. इलाके में दो सांपों के इस खेल को देखने के बाद दिन भर इसकी चर्चा होती रही. बता दें कि बिहार में अभी बारिश कम हो रही है लेकिन मानसून के आते ही सांपों का बिल से बाहर आना आम बात है. कई बार सांपों के काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में जान तक चली जाती है.