20240104 165523

Bihar Crime: कटिहार में अधेड़ की गला रेतकर हत्या, सुबह शौच के लिए गया था, शव देखकर मचा कोहराम

BIHAR: शौच करने गए एक अधेड़ व्यक्ति की कटिहार में गुरुवार (04 जनवरी) की अल सुबह गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र की मखदमपुर पंचायत के नंदग्राम जरलाही की है. ग्रामीण जब सुबह में खेत की ओर गए तब शव पर उनकी नजर पड़ी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

शव मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है. हालांकि अभी इसको लेकर ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. मृतक की पहचान लालमुनी यादव (उम्र करीब 50 साल) के रूप में की गई है. इस घटना में परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

परिजनों के बयान पर दर्ज किया गया मामला

इस घटना को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की बात कही जा रही है. मृतक के परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *