20240406 173518

Bihar: पटना के कबाड़ी दुकान में भीषण आग आसपास के घरों को भी चपेट में लिया, मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां

BIHAR: पटना सिटी में कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग की लपटें पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीप नगर इलाके की है।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के कुछ घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। चारों ओर काला धुआं फैल गया। आनन-फानन में लोगों ने घरों से सामान निकालकर बाहर फेंका। मामले की सूचना स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।

सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

घर में रखे 80 हजार कैश जल गए

पीड़ित सूरज कुमार ने बताया कि कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। मेरे घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दीवार को तोड़कर घर का सामान बाहर निकाले, लेकिन घर में रखे 80 हजार रुपए कैश और जेवर नहीं निकाल पाए। वह जल गया है। किसी तरह से हम लोगों ने अपनी जान बचाई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *