Woman Burnt Alive In Chhapra: बिहार के छपरा में एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसमें एक पति और पत्नी सवार थे. कार में आग लगते ही पत्नी जिंदा जल गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया. घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 104 स्थित पोखरेड़ा-बगही गांव के पास की है. घटना अहले सुबह चार बजे की बताई जा रही है. मृतका अवतार नगर थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की पत्नी सोनी देवी बताई जाती है.
स्विफ्ट डिजायर कार में लगी आग
घटना की सूचना पर तरैया थाने की पुलिस फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंची तब तक महिला पूरी तरह से जलकर मर चुकी थी. घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि दोनों दंपति यूपी अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए हुए थे और लौटने के दौरान अचानक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई.
उस दौरान पत्नी पिछले सीट पर सो रही थी, अचानक आग लगते ही कार लॉक हो गई, पति किसी तरह कूद कर कार से बाहर निकला, लेकिन वह अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया और उसकी आंखों के सामने ही उसकी पत्नी जलकर मर गई. इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है. तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली है कि कार के एसी में आग लग गई, जिससे यह घटना हुई है.
क्या है पुलिस अधीक्षक का कहना?
बताया जाता है कि पति कार ड्राइवर कर रहा था. उसी दौरान ऐसी में आग लग गई. जिसके बाद यह घटना हो गई है. पति के पेट समेत कई जगहों पर आग की लपटें लगीं हैं. वहीं पत्नी सोई हुई थी जिस कारण वह बाहर नहीं निकल सकी और पति निकल गया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. वहीं इस पूरी घटना पर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष का कहना है कि ये हादसा हुआ है, पुलिस का इसमें बहुत कुछ लेना-देना नहीं है.