20240820 171706

बिहार: लव ट्रायंगल में 8वीं कक्षा के छात्र की हत्या! समस्तीपुर में लाश मिलने के बाद मचा हड़कंप

Samastipur Murder: समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव में बीते सोमवार (19 अगस्त) को आठवीं कक्षा के एक छात्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. लीची के पेड़ से शव लटका हुआ था. मृतक की पहचान भिरहा पूर्व पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी राजमिस्त्री पप्पू दास के पुत्र कन्हैया कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गई है.

सोमवार की सुबह जब कुछ महिलाएं शौच के लिए गईं तो देखा कि लीची के पेड़ से एक शव लटक रहा है. शव को देख महिलाओं ने गांव आकर लोगों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया लालटून पासवान समेत गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. शव की पहचान होने पर मृतक के परिजन भी पहुंचे.

एक लड़की और युवक को हिरासत में लिया गया
हत्या के विरोध में परिजनों ने आक्रोशित लोगों के साथ मिलकर हनुमान नगर चौक के पास शव को रखकर आगजनी कर बांस-बल्ला लगाकर रोसड़ा-सिंघिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस ने करीब पांच घंटे बाद लोगों को समझाते हुए आरोपित लड़की और एक युवक को हिरासत में लिया जिसके बाद जाम को समाप्त करवाया. फिलहाल दोनों आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

इस मामले में लव ट्रायंगल का एंगल भी सामने आ रहा है. पुलिस ने मृतक के घर से 20 मीटर की दूरी पर रहने वाली एक नाबालिग लड़की और एक डीजे संचालक को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि डीजे संचालक और नाबालिग का अफेयर पहले से चल रहा था. दो महीने से कन्हैया लड़की के करीब आ गया था. परिजनों का आरोप है कि नाबालिग लड़की और डीजे संचालक राकेश ने मिलकर कन्हैया की हत्या कर दी है.

मृतक कन्हैया के बड़े भाई कृष्ण का कहना है कि नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी डीजे संचालक राकेश ने मेरे भाई का मर्डर किया है. शव को लीची के पेड़ से लटकाया गया ताकि मामला आत्महत्या का लगे. इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि परिवार वालों के आरोप पर मृतक के पड़ोस में रहने वाली लड़की को हिरासत में लिया गया है. डीजे संचालक से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि कन्हैया की मौत कैसे हुई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *