BIHAR: बिहार के बेगूसराय में गुरुवार सुबह बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक में 20 लाख की लूट को अंजाम दिया है। सुबह करीब 11 बजे 5 की संख्या में बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे। थोड़ी देर बाद हथियार के दम पर उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया। 20 लाख की लूटपाट की और भाग निकले।
बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों के शोर मचाने पर बाहर लोगों को बैंक लूट की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामला महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का है।
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बैंक स्टाफ के साथ मारपीट भी की। 5 अपराधियों में एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि चार नकाब पहने हुए थे। इन लोगों ने अंदर आते ही हथियार निकाल लिया और वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दो बैग में रूपया लूट कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी अपराधी बाइक से आए थे।
एक महिला ग्राहक ने बताया कि वो धमकी दे रहे थे कि अगर कुछ किया तो लाशों का ढेर लगा देंगे।
बदमाशों ने कहा- लाशों का ढेर बिछा देंगे: ग्राहक
बैंक से बाहर निकली ग्राहक अनिता देवी ने कहा, अचानक से 4-5 आदमी बैंक में घुसे और सभी को हथियार के बल पर एक लाइन में बैठा दिया। इसके बाद बैंक स्टाफ से ये लाओ, चाबी लाओ… बोलने लगे। वे लोग झोला में फिर रुपए भरने लगे। सभी बदमाशों ने मास्क लगा रखा था, लेकिन ज्यादा उम्र के नहीं लग रहे थे। बदमाशों ने कहा-अगर कोई कुछ करेगा तो लाशों का ढेर बिछा देंगे। उन्होंने ग्राहकों के साथ कोई लूट नहीं की।
स्टाफ के साथ मारपीट की गई-डीआईजी
घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी राशिद जमा बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। बैंक से बाहर निकले ग्राहक गोविंद ने बताया कि 5-6 बदमाश थे और सभी 20 से 22 साल के लग रहे थे। इन लोगों ने ग्राहकों को लाइन से नीचे बैठा दिया था। उसके बाद काउंटर पर लूटपाट की। विरोध करने पर कुछ स्टाफ के साथ मारपीट भी की।
इधर, एसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया 20 लाख के लूट की बात सामने आई है। पांच अपराधी घुसे थे, लूटपाट कर सभी भाग निकले। जांच चल रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।