1000101642

नवगछिया: कदवा में मिली युवती के लाश का हुआ खुलासा, शारीरिक यातना से तंग लड़की ने की थी आत्महत्या

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। कदवा थाना क्षेत्र के कोसी नदी यानि मारा धार में, पकड़ा टोला के दक्षिण समीप, गुरुवार को एक अज्ञात युवती की शव मिलने के बाद वहां शनसनी फैल गई थी। जहां मृतक युवती की लाश मिलने के बाद आसपास के स्थानीय सैकड़ों लोगों कि भीड़ जमा हो गई थी। लेकिन किसी ने भी शव को पहचानने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार की पहले सुबह स्थानीय पत्रकारों को सूचना मिली कि अज्ञात युवती की लाश कदवा थाना क्षेत्र के प्रासपुर कदवा गांव निवासी तेतर मंडल की पुत्री व चलितर मंडल की भतीजी का है।

जहां शुक्रवार को नदी थाना व कदवा थाना की पुलिस तहकीकात में जुटे थे। स्थानीय लोगों की मानें तो मृतका की शादी एक साल पूर्व यूपी में कर दी गई थी। जहां मृतका को शारीरिक अवैध संबंध से लेकर मानसिक प्रताड़ना का लगातार शिकार होना पड़ता था। जहां से वह तंग थी। दो दिनों पहले यूपी से उसके रिश्तेदारों विदागरी करा कर ले आने आए थे। जिसके आतंक से परेशान होकर युवती ने वहां जाने से इंकार कर रही थी। उसके माता-पिता उसे यूपी भेजने पर तूली हुई थी।

उस जबरदस्ती का दंक नहीं झेल पाई युवती ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली‌। आत्महत्या के बाद परिजनों को कुछ समझ नहीं आने पर लाश को ठिकाने लगाने के लिए कोसी नदी के मारा धार में फेंक दिया। जहां से गुरुवार को कदवा व नदी थाना की पुलिस ने युवती की शव बरामद कर शिनाख्त के लिए रखा था।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *