रिपोर्ट – पवन पांडेय , पीरपैंती
BHAGALPUR: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत जिछो पोखर से सटे स्थित रिफ्यूजी टोला निवासी पिंकू राजवंशी की पुत्री विद्या राजवंशी (19) ने अपने घर के कमरा में पंखे से लटक कर फांसी लगा कर जान दे दी। युवती के पिता की पीरपैंती रेलवे स्टेशन से सटे सुंदरपुर मोड़ पर साइकिल मरम्मत करने की छोटी सी दुकान थी। मां और छोटा भाई किसी काम से राजमहल ( झारखंड) गए हुए थे। छोटी बहन पायल शिक्षक दिवस मनाने के लिए कोचिंग सेंटर गई हुई थी।घटना के वक्त घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नही था ।
मृतक विद्या की छोटी बहन पायल जब कोचिंग सेंटर से घर वापस आई तो घर का सारा खिड़की दरवाजा बंद था।किसी तरह से खिड़की का पर्दा हटा कर जब देखा तो विधा राजवंशी पंखे से लटकी हुई दिखी।देखते ही हल्ला मचाया हल्ला होते देख आस पास के पड़ोसी जुट कर घर के दरवाजा को किसी तरह खोल विधा राजवंशी की शव को नीचे उतर उसके पिता को फोन कर घटना की जानकारी दिया। तुरंत घटना की जानकारी पीरपैंती थाना को दी गई । घटना स्थल पर पीरपैंती थाना से दरोगा अवधेश चौधरी, दरोगा कन्हैया कुमार, दरोगा विंदेश्वरी यादव, दरोगा विक्रम कुमार, दरोगा संजय चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में ले कानूनी प्रक्रिया शुरू की और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में लग गए ।
पिता,बहन और पड़ोसी से पूछताछ कर रही है।घर और मोबाईल की विस्तार से जांच किया जा रहा है।युवती के पिता पिंकू राजवंशी ने रोते हुवे बताया की उन्होंने किसी भी प्रकार की अपने बच्ची को समस्या का सामना नहीं करने दिया है । जब भी विद्धा कुछ मांगती थी तो वह पूरा करते थे । पिता ने बताया की कभी किसी से झंझट भी नही हुआ है। पिंकू राजवंशी ने बताया की दुकान जाने से पहले उनकी बेटी ने उनको खुशी खुशी से खाना लाकर दी। घर में कोई भी किसी तरह की बात नही था। उन्होंने बताया की उनकी बेटी विद्या इसी वर्ष विश्वविद्यालय में नामांकन कराया है।उसको पढ़ने की चाह थी।पिता ने कहा की पीरपैंती पुलिस घटना की अच्छी तरह से छानबीन करे।