रिपोर्ट- संतोष कुमार,सुल्तानगंज
BHAGALPUR: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में ने आज विधिवत रूप से संपन्न हुआ । सावन के पहले दिन को पवित्र मानते हुए भागलपुर जिले के सुल्तानगंज जहाज घाट स्थित नवनिर्मित नमामि गंगे घाट पर बिहार के डीप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण विकास मंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पर्यटन मंत्री रामनारायण, भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
श्रावणी मेला 2022 के रूप में आयोजित कार्यक्रम ने उपस्थित हजारों की जनसमूह को रोमांचित कर दिया। बताते चलें कि 1 माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध शराब ने मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों कांवरिया प्रतिदिन सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान ध्यान के बाद कांवड़ में गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ नगरी की ओर पैदल प्रस्थान करेंगे। मंचासीन वक्ताओं ने कहा कि विश्व का यह इकलौता मेला है जहां दिन और रात एक तरह दिखते हैं, इस मेले की सबसे बड़ी खासियत है कि किसी दुकान में ताला नहीं लगता है क्योंकि दुकानें चौबीसों घंटे खुली रहती हैं।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उपस्थित लोगों को संम्बोधित करते हुये कहा कि दो हाई मास्क लाइट लगाए गए हैं। वहीँ शहर में गंदा पानी नहीं जाय इस पर भी वर्तमान सरकार के द्वारा कार्य किए जाने की बात कही। वही उन्होंने कहा की शवदाह गृह और एक इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का निर्माण होने का प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।वही भागलपुर प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने सुल्तानगंज का नाम बदल कर अजगैवीनाथ धाम रखने की मांग की है।
वही मंच पर मौजूद बिहार के उप मुख्यमंत्री तरकीशोर प्रसाद ने इस मांगों को लेकर के काम करने का आश्वासन दिया है। वही आने वाले समय में और बेहतर करने की बात कही गई है। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू,सहित जिला व प्रखंड के अधिकारी सहित एनडीए कार्यकर्ता व कांवरिया एंव ग्रामीण मौजूद थे।