20240518 193055 1

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर DM डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक, 30 जून तक भागलपुर-सुल्तानगंज पथ को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में श्रावणी मेला 2024 के आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में सामान्य शाखा के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि 22 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक श्रावणी मेला चलेगा। जहाज घाट पर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया जाता है। प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है और संध्या 6:00 बजे गंगा आरती होती है।

कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीओ सदर श्री धनंजय कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले में 14 किलोमीटर कांवरिया पथ पड़ता है। 1 किलोमीटर में मुख्य सड़क है। सीढ़ी घाट अस्थाई घाट है, जहां बांस बल्ला से बैरिकेडिंग की जाती है, जहाज घाट स्थाई घाट है। पीएचईडी द्वारा चेंजिंग रूम बनाया जाता है, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की जाती है। धांधी बेलारी में 2000 कांवरियों के लिए एवं कांवरिया पथ में 6 से 7 जगह 3- 3 सौ कांवरियों का ठहराव स्थल बनाया जाता है।
शनिवार और सोमवार को 70000 से 80000 श्रद्धालु आते हैं और अन्य दिनों में 40000 से 50000 श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु तारापुर- मुंगेर पथ से मुंगेर सदर की ओर से एवं भागलपुर की ओर से आते हैं जिसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया जाता है।

प्रत्येक 2 किलोमीटर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनानी होगी। हाई मास्टर लाइट के समीप सीसीटीवी कैमरा लगानी होगी, पार्किंग/ ठहराव स्थल के लिए रेलवे की जमीन लीज पर लेनी होगी। एक पोर्टल या ऐप विकसित करना होगा, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की सूचना पूर्व में ही उपलब्ध हो सके। सफाई की व्यवस्था तीन-तीन घंटे पर करनी होगी। यूरिनल की सफाई निरंतर करनी होगी। पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखना होगा। इसके लिए नगर परिषद स्थल चिन्हित कर लें। विद्युत विभाग को बिजली के झूलते हुए तार को ठीक करना होगा। पीएचईडी अपने सभी 242 चपकालों को चालू हालत में रखेंगे। बाढ़ नियंत्रण विभाग घाटों की बेरिकेटिंग अच्छी तरह से करवा लेंगे साथ ही गोताखोर की व्यवस्था रखेंगे। कार्यपालक अभियंता एन एच को 30 जून तक भागलपुर- सुल्तानगंज पथ को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है। 1000 पुलिस बल के ठहराव के लिए अस्थाई ठहराव स्थल को मिट्टी और राविस से ऊंचा कर के बनवाने के निर्देश दिए गए, जिसमें महिला बल के लिए अलग व्यवस्था रहेगी। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, बांका को कच्ची कांवरिया पथ पर बालू के साथ-साथ पानी के छिड़काव की व्यवस्था भी रखने का निर्देश दिया गया। मेला क्षेत्र में बाल श्रम को रोकने के लिए श्रम अधीक्षक,भागलपुर को मेला अवधि के लिए धावा दल रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि श्रावणी मेला में पंडा लोगों का पंजीकरण नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा किया जाता है। दुकानदारों का भी पंजीकरण आवश्यक है। इसके अतिरिक्त खाद्य सामग्री का प्रतिदिन जांच की जाती है। खाद्य पदार्थों के लिए दर भी निर्धारित की जाती है।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कृष्णगढ़ एवं धांधी बेलारी में विभागीय प्रदर्शनी तथा कृष्णगढ़, सीढ़ी घाट, जहाज घाट, प्रखंड कार्यालय परिसर सुल्तानगंज एवं धांधी बेलारी में सूचना केंद्र का संचालन किया जाता है। कावंरियो पथ एवं मेला क्षेत्र में अस्थाई होर्डिंग संस्थापक एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कराया जाता है। स्टेशन मास्टर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन ने बताया कि निर्माण कार्य चलने के कारण स्टेशन का निकास द्वार थोड़ा सा संकरा हो गया है। जिलाधिकारी में इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी में सभी विभागों को अपने विभागीय कार्य के लिए कार्य योजना बना लेने तथा अपने विभाग से इसकी स्वीकृति प्राप्त कर लेने के निर्देश दिए गए साथ ही कार्य योजना के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *