IMG 20220824 WA0028

Bhagalpur में शातिर अपराधी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार, बाइक चुराने के लिए ऐसी चाबी का करता था इस्तेमाल..देख आप भी हों जायेंगे दंग

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जो न सिर्फ चोरी की घटनाओं को अनजान देता था,पास में एक कट्टा भी जेब में ही लेकर घूमता था। जी हां भागलपुर के अधौगिक प्रक्षेत्र थाने की पुलिस ने शमशान रोड स्थित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात को औद्योगिक थाना प्रक्षेत्र के द्वारा सूचना मिली थी कि बरारी शमशान घाट रोड में एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. इस सूचना पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के द्वारा टीम गठित कर सहायक पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल द्वारा कार्रवाई करते हुए मिराचक नया टोला निवासी राज कुमार मंडल का पुत्र कपिल देव कुमार उर्फ कपिल कुमार को पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 3.15 का 2 जिन्दा गोली, 1 मोबाइल और इन सब के अलावा अपराधी के पास से बाइक के लॉक को तोड़ने वाला एक अजीबो गरीब चाबी बरामद हुआ है। जिससे अपराधी कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।

मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बतया की अपराधी की पहले भी कई मामलों में संलिप्ता रही है। अपराधी को हमलोग ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है। ये पहले भी जेल जा चुका हैं। इसको कागजी करवाई कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है। वही छापेमारी दल में औद्योगिक थानाध्यक्ष विनी कुमारी, सहयक अवर निरीक्षक सुभाष यादव, अजय कुमार पासवान एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Also Read This: सुबह-सवेरे पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर सहित कई ठिकानों पर Income Tax ने मारा रेड..आय से अधिक संपत्ति का मामला

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *