20220824 161814

Bhagalpur: मायागंज अस्पताल में मेडिकल के छात्रों का हंगामा, बोले हमारा स्टाइपेंड 15 हजार से 35 हजार करो, नही तो….

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में इंटर्न छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे तीन जारी रहा। इंटर्न छात्रों ने अस्पताल के ओपीडी को लगभग तीन घंटे तक बंद रखा। इस दौरान छात्रों ने सरकार से अपने स्टाइपेंड को 15 हजार से 35 हजार करने की मांग की। सारे जूनियर डॉक्टर इस दौरान अस्पताल के कैंपस में ही धरने पर बैठे रहे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज के छात्रों में हड़ताल किया था। इसी को देखते हुए जेएलएनएमसीएच में भी छात्रों ने आज एक बार फिर हड़ताल किया। अस्पताल के अधिक्षक ने डॉक्टर्स को समझाने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे ओपीडी बंद करने के बाद डॉक्टर्स अपने अपने काम पर लौटे।

Also Read This: सुबह-सवेरे पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर सहित कई ठिकानों पर Income Tax ने मारा रेड, मचा हड़कंप

मजदूरों से भी कम मिलता है पैसा: जूनियर डॉक्टर असरफ रज्जाक ने बताया कि हमे स्टाइपेंड के तौर पर 15 हजार रुपए मिलते है। ये राशि मजदूरों से भी कम है। हमे रोजाना 500 रुपए के हिसाब से दिया जाता है। इस महंगाई में 500 रुपए में क्या होने वाला है। हमने कब से इसको बढ़ाने की मांग की है। मगर कोई हमारी सुनने वाला नहीं है। मरीज परेशान हो रहे है,हमलोग को भी अच्छा नही लग रहा। लेकिन उनकी परेशानी का कारण केबल और केबल सरकार है। सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे। छात्रों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनके बातो को नही मानी जाती है तो आगे इमरजेंसी सेवा को भी ठप करेंगे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *