20220826 100912

Bhagalpur: टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू ने सत्र पूरा करने वाले छात्रों को होस्टल खाली करने का दिया अल्टीमेटम..नही तो जप्त होगा सर्टिफिकेट

BHAGALPUR: भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय (Tilkamanjhi Bhagalpur Unviversity) में वैसे छात्रों के अल्टीमेटम दिया गया है,जिनका सत्र पूरा हो चुका है बावजूद वो यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे है। ये अल्टीमेटम यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर राम प्रवेश सिंह ने दिया है। इस बैठक में डीएसडब्ल्यू के अलावा सभी छात्रावास के वार्डन प्रो किरण सिंह,डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह और अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,डॉक्टर आशीष कुमार सिंह,डॉक्टर अमित किशोर सिंह,डॉक्टर संजय कुमार जायसवाल,डॉक्टर इंदू कुमारी,विवेक कुमार हिंद,डॉक्टर राधिका मिश्रा, एमडी सब्बीर भी मौजूद थे। इस बैठक में छात्रावास के सभी समस्याओं को दूर करने को लेकर कई निर्देश दिए गए।

2 सितंबर के बाद लगेगा फाइन,30 के बाद सर्टिफिकेट जप्त: डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर राम प्रवेश सिंह ने कहा है,छात्रावास में पूर्व से नामांकित सत्र पूरा कर चुके,सत्र 2018 – 20 के छात्रों को 2 सितंबर तक छात्रावास खाली करना होगा। इसके लिए उन्हें 2 सितंबर तक का समय दिया जाता है। अगर 2 सितंबर तक ये लोग छात्रावास खाली नही करते है तो उसके बाद से प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। उसके बावजूद 30 सितंबर तक नही खाली करने वाले छात्रों के सर्टिफिकेट को रोक दिए जायेंगे।

दरअसल यूनिवर्सिटी में नए छात्र सत्र 2021 – 23 के छात्रों को छात्रावास अलॉट होना है। जिसकी वजह से सत्र पूरा होने वाले छात्रों को छात्रावास खाली करना होगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *