20240518 200410

भागलपुर: टीएमबीयू के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने छात्र दरबार का किया आयोजन, 239 छात्रों की दी डिग्री

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में शनिवार को 36वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर परीक्षा विभाग से जुड़े कुल 292 मामलों का निष्पादन किया गया।

छात्र दरबार को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि छात्र दरबार के नियमित आयोजन से छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनशील, तत्पर और कटिबद्ध है। उन्होंने कहा की छात्र हित सर्वोपरि है।कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार का फीडबैक काफी अच्छा आ रहा है। इस पहल से छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो रहा है।

विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया की 36वें छात्र दरबार में डिग्री सर्टिफिकेट के 239, पीजी रिजल्ट के 05, यूजी पेंडिंग के 26, अंक पत्र और एडमिट कार्ड के 05-05 मामले आए। जबकि उत्तरपुस्तिका से जुड़े 12 मामलों का निपटारा किया गया।छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रॉक्टर प्रो. अर्चना कुमारी साह सहित परीक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read This: भागलपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 352 वाहनों का पुलिस ने काटा 8 लाख 74 हजार 500 रुपये का चालान, मचा हड़कंप » Recent Bihar

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *