20221223 111136

भागलपुर के इस गाँव में है सिर्फ 2 चापाकल और 1 कुआँ, बीमार होने पर मरीज चारपाई पर अस्पताल जाने को मजबूर

BHAGALPUR: भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के सारठ डहरपुर पंचायत का लकरा गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। दरअसल मुख्य सड़क से गांव पहुंचने के लिए एक अदद पक्की सड़क तक नहीं है। खेत की पगडंडियों के सहारे एक किलोमीटर तक पैदल सफर तय करना पड़ता है, बीमार पड़ने पर चार लोग चारपाई पर लेकर डॉक्टर के पास जाते हैं। गांव में पीने के पानी के इंतजाम नहीं है, लड़के लड़कियों के शादियों के लिए रिश्ते नहीं आ रहे हैं, शादियां करवाने के लिए कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। लिहाजा इस गांव में 127 घरों में से अब महज 25 घर बचे हुए हैं।

गाँव मे सिर्फ 2 चापाकल और 1 कुआँ: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग गांव से पलायन कर अपने रिश्तेदार या फिर दूसरे गांव में जमीन लेकर बस चुके हैं। 25 घरों में से एक घर पक्का का है बाकी 24 फूस के हैं। यहां के लोग अपने पुरखों के बनाए घरों को 1990 से 2021 तक छोड़ चुके हैं। गांव में अच्छी सुविधा के नाम पर सिर्फ बिजली है अन्य सुविधा की बात करें तो लोगों का बनाया हुआ ही एक कुआं, दो चापाकल है जिससे लोग पानी पीते हैं। 1970 में स्थापित एक स्कूल है और एक जर्जर सामुदायिक भवन है।

चारपाई पर मरीज जाते है अस्पताल: गांव के दिनेश पासवान बीमार थे फोन करने पर जब डॉक्टर नहीं पहुंचे तो चारपाई पर टांग चार लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए। दिनेश के भाई ने बताया कि भाई बीमार है। डॉक्टर को फोन किए नहीं आ रहे हैं क्योंकि सड़क नहीं रहने के कारण डॉक्टरों को आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए चारपाई पर लेकर डॉक्टर के यहां जाते हैं।जनप्रतिनिधियों का इस गांव की और किसी भी तरह का ध्यान नहीं है। विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बिजली ही पहुंच सकी है।

शादियों लगने से बाद टूट जाती है: गांव के बारे में जानने के बाद बेटे बेटियों की शादियां नहीं होती कई शादियां लगने के बाद टूट जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क, पानी समेत कोई भी सुविधा नहीं है। हर वर्ष यहां गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ से भी जूझना पड़ता है। लड़के वाले रिश्ते नहीं देते कहते हैं सड़क नहीं है वहां कुछ भी नहीं है।इस गांव से अब तक कई परिवार अपना घर छोड़कर तो कई परिवार घर बेचकर पलायन कर चुके हैं। गांव छोड़ चुके लोग भागलपुर के धनकुंड ,नवादा ,जगदीशपुर, रतनगंज,सजोर और रजौन में जाकर बस गए।बहरहाल बिहार के मानचित्र में दिख रहे लकरा गांव को विकास के मानचित्र पर लाने की जरूरत है। गांव के लोगों के लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है।जरूरत है सूबे के मुखिया इस पर ध्यान दें और लकरा गांव को विकसित करें.

Also Read This: नवगछिया के कदवा में पति बना शैतान, पत्नी की कुदाल से काटकर की निर्मम हत्या » Recent Bihar

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *