20220828 105338

भागलपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन की सुचना पर मची सनसनी,सुबह सुबह एक्शन में फोर्स…

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध होने वाली खबर पर एक बार फिर भागलपुर में सनसनी मच गई। प्रशासनिक बल सुबह से ही रेलवे स्टेशन चौक पर मौजूद हो गई। मौके पर पुलिस के सिपाही और बीएमपी के जवान जूते रहे। अगर कोई प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करता है तो उसे तुरंत काबू में पाया जाए। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। दरअसल शनिवार को शाम भागलपुर प्रशासन को ये सूचना मिली कि कुछ छात्र अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करने वाले हैं। जिसके बाद भारी संख्या में फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट खुद मौके पर पहुंचे। ताकि किसी तरह का बवाल न हो पाए।

भागलपुर के मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मंडल ने ये सूचना मिली कि रविवार को कुछ लोग केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर सकते है। जिसको लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमलोग सुबह 8 बजे से मौजूद है। उन्होंने बताया कि आस पास के थाने ले थानाध्यक्ष,पुलिस के सिपाही और बीएमपी के जवान मौजूद है। उन्होंने कहा कि आज दिन भर हमलोग यहां मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि ये बाते संभावना के तौर पर बताई जा रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए शहर में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *