रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में रविवार को एंबुलेंस और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार चार लोग जख्मी हो गए। घटना जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नौलखा गेट के पास की है। इधर, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों के अनुसार, एंबुलेंस रॉन्ग साइड से आ रही थी। इसी दौरान मनाली से सबौर की ओर जा रहे ऑटो में सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस और ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घायल ऑटो चालक मोहम्मद अली ने बताया कि ऑटो पर सवार पांच लोग थे। एंबुलेंस गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही थी और इसी दौरान हादसा हुआ। वहीं, घटना के बाद मौके से एंबुलेंस चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस और ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Also Read This: विधायकी गवांने वाले बाहुबली अनंत सिंह लोकसभा चुनाव के बीच पैरोल पर जेल से निकले बाहर, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक » Recent Bihar