रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में ट्रेन की एक बोगी सड़क पर उतर गई है। बोगी को ट्रॉली पर लोड कर यार्ड से स्टेशन ले जाया जा रहा था, तभी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। जिससे ट्रेन की बोगी लोहिया पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए आगे निकल कर सड़क पर उतर गई।हादसा रविवार की सुबह 8:00 बजे हुआ।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर ट्रेन की बोगी के उतर जाने से रोड ब्लॉक हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है। बता दें कि रेल रेस्टोरेंट की तैयारी चल रही है। जिसके लिए ट्रेन की इस बोगी को यार्ड से रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा था।
बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के करीब 8 बजे रोलर ट्रेन की बोगी को लेकर स्टेशन की तरफ से जा रहा था। तभी ब्रेक फेल हो जाने के कारण हादसा हो गया। सुबह के वक्त होने के कारण घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेडिंग कर लोगों के दूसरे रास्ते की ओर से भेज रहे हैं। जिस वक्त ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हुई उसे वक्त लोगों की संख्या कम थी। अमूमन स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग में लोगों की भीड़ रहती थी, लेकिन सुबह के वक्त रहने के कारण यहां पर लोगों की संख्या कम थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामने कई बस खड़ी थी। हालांकि ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। घटना में रोलर चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया-डीएसपी: ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर भागे-भागे मौके पर पहुंचे हैं। रेलवे के अधिकारियों से बात हुई है। क्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। क्रेन की मदद से बोगी को हटाकर ट्रैफिक क्लियर किया जाएगा। साल का अंतिम दिन है। भीड़ भाड़ होती है इसलिए जल्दी से इसे हटाने की कोशिश की जा रही है। कोई हादसा नहीं हुआ है ये अच्छी बात है।
Also Read This: Bhagalpur News: जीरो माइल चौक पर सड़क हादसे में हुई बुजुर्ग की मौत, प्रदर्शन कर रहें परिजनों को विधायक गोपाल मंडल ने मारा जोरदार थप्पड़ » Recent Bihar