IMG 20220902 WA0004

Bhagalpur: इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, डॉक्टर क्लिनिक बंद कर भागे..परिजनों ने लगाया किडनी निकालकर मारने का आरोप

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR : भागलपुर में लगातार निजी अस्पताल में मरीजों की हो रही मौत पर परिजन लगातार सवाल खड़े कर रहे है, कल डॉक्टर बी के जैसवाल के यहां निजी अस्पताल में परिजनों का आक्रोश ठंढा भी नहीं हुआ था की 24 घंटे के अंदर तिलकामांझी में डॉ गौतम कुमार के हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया गया।वही तिलकामांझी अवस्थित आर पी एस मेमोरियल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर गौतम कुमार के ऊपर भी परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए किडनी निकालकर हत्या का आरोप लगाया है ।

वही गोघटटा के मोहनपुर मथुरापुर का रहने वाला मृत 36 वर्षीय प्रकाश मंडल के परिजनों ने बताया की उक्त मरीज को कुछ समय पूर्व से पीठ में दर्द हो रहा था।वही जब गौतम कुमार से इलाज कराने के लिए पिछले 30 अगस्त को दिखाने लाया गया तो डॉक्टर ने बताया की उनके पेट में स्टोन है।वही स्टोन का इलाज लेजर मशीन के द्वारा कर दिया जाएगा। इसमें कट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।इसके लिए मरीजों के परिजन से कुल 48 हज़ार रुपए लगने की बात कही गई थी। वही परिजनों ने कुल रुपया जमा कराकर ऑपरेशन करवाया।वही लेजर मशीन से ऑपरेशन नही करके डॉक्टर ने सरजीकल ऑपरेशन किया और मरीज की स्थिति बिगड़ते ही उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि हमारे पेशेंट किडनी निकाल लिया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है जब पेशेंट की मृत्यु हो गई तब उसे रेफर कर ग्लोकल हॉस्पिटल भेज दिया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । उनकी पत्नी और परिजनों का कहना है हमें इंसाफ चाहिए। वहीं परिजनों का कहना है कि डॉक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही साथ परिजन मुआवजे की भी बात करते दिखे, वही तिलकामांझी अवस्थित आर पी एस मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी सुबह से लगातार बंद है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *