20231122 151806 scaled

Bhagalpur News: अपराधी ने खुद को दरोगा बताकर बुजुर्ग से 10 हजार रूपए की छिनतई, फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र के मनाली चौक के समीप बुधवार के दोपहर एक बुजुर्ग से खुद को दरोगा बताकर दस हजार रूपए छीन लिए। अपराधियों ने घटना को अंजाम फिल्मी अंदाज में दिया है। पहले तो उन्होंने खुद को दरोगा बताया और फिर ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने के आरोप में पचास हजार रुपए फाइन देने को कहा, बुजुर्ग के पास से 10 हजार रुपया अपराधियों ने छीन लिए और कहा 40 हजार और लाओ,उसके बाद बुजुर्ग ने ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बुजुर्ग को जोकसर थाना भेज दिया। पीड़ित भैरव पासवान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रसोई का काम करता था 4 साल पहले रिटायर हो गया। पेंशन का पैसा निकालने के लिए भागलपुर पहुंचे थे।

पीड़ित भैरव पासवान ने बताया कि कहलगांव अनुमंडल से भागलपुर एसबीआई बैंक रुपए निकालने के लिए आए थे, बैंक से रुपए निकाल कर घर के तरफ जा रहे थे। तभी मनाली चौक के समीप एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे ट्रैफिक उल्लंघन के आरोप में 50 हजार जुर्माना देने को कहा, मेरे पास रखे 10 हजार रुपए छीन लिए। और कहा कि 40 हजार और लाओ और लो उसके बाद आरोपी फरार हो गए।

इधर, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एक बुजुर्ग से अज्ञात युवक ने 10 हजार रुपए छीन लिए। उसको जोकसर थाना भेज दिए हैं। लिखित आवेदन देने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *