रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिले में लगातार हत्याओं का दौर जारी है. सिंतबर महीने में अब तक कुल 4 लोगों की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 7 सिंतबर को जोगसर थाना क्षेत्र में गार्ड की हत्या, 14 सिंतबर को नाथनगर थाना क्षेत्र में सिल्क व्यवसाई मोहम्मद अफजाल की हत्या, 19 सिंतबर को बबरगंज थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की हत्या गई है.
वही रविवार (आज) एक बार फिर भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा एक कपड़े का फेरी व्यवसाय करने वाला 30 वर्षीय सन्नी कुमार को अपराधियो द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है । वही सन्नी के दोस्त मोहम्मद सोनू और मोहम्मद मुकद्दर ने बताया की- अपराधी मोहम्मद डीजे उर्फ दिलशाद ने कुल तीन गोली मारी. जिसमे एक गोली हृदय में लगने से मौत हो गई है।
वही परिजनों ने बताया की दो सप्ताह पूर्व खेल मैदान में खेलने को लेकर के विवाद हुआ था।और दोनो में मारपीट भी हुई थी। लेकिन परोशियो के द्वारा एक दूसरे को आपस में मिलाकर आपसी विवाद को समाप्त करवा दिया था। लेकिन डीजे और दिलशाद ने इस बात की गांठ बांध कर रखी थी। दो सप्ताह बाद उसकी जान लेकर अपनी आग को शांत किया। आपको बता दे कि मृतक सुन्नी कुमार को कुल चार बच्चे भी है।
वही पड़ोसियों ने बताया की डीजे और उसका परिवारों का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है। आज से बीस वर्ष पूर्व डीजे के पिता मानो उर्फ मनिया भी जेल जा चुका है। वही उक्त अपराधी का छोटा भाई भी पिछले तीन सालों से अपराध करने को लेकर जेल में ही कैद है। वही मोहमद सन्नी ततारपुर से कपड़े लेकर के फेरी का कार्य कर अपना जीविकोपार्जन कर रहा था। लेकिन इस घटना ने उक्त की जीविको पारजान पर भी ग्रहण लग गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.