20230604 193422

बड़ी खबर: भागलपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सुल्तानगंज अगुवानी पूल, 6 सेकंड में लोगों की उम्मीद गंगा में हुई धराशायी, देखिए Video

रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां CM नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माधीन सुल्तानगंज अगुवानी पुल का बड़ा हिस्सा गंगा नदी में भरभरा कर गिर गया, देखते ही देखते 3 पाया से जुड़ा सुपरस्ट्रक्चर जोरदार आवाज के साथ नदी में समा गया, पिछले साल अप्रैल के महीने में आंधी में पुल का एक सुपर स्ट्रक्चर गिर गया था और इस बार तो बिना आंधी के ही 3 – 3 सुपरस्ट्रक्चर एक के बाद एक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

2 मई 2015 से 1710 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल के उद्घाटन की अब तक 7 डेडलाइन फेल हो चुकी है, पुल के निर्माण की जिम्मेदारी SP सिंगला कंस्ट्रक्शन के ऊपर है, और ये दूसरी बार है जब इस पुल पर बड़ा हादसा हुआ है, लगभग 300 मीटर के सुपरस्ट्रक्चर का हिस्से का गंगा नदी में गिर जाना यह दुर्भाग्य नहीं भयंकर भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा है.

पुल गिरने के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में हो रहे चीख-पुकार से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना बड़ा है और इसमें कई लोग व मजदूर के जान जाने की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि कुछ देर पहले ही हादसा हुआ है इसलिए किसी भी बातों का आकलन लगाना अभी संभव नहीं है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *