20220724 164945

Bhagalpur: शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गयी मद्दनिषेध टीम पर पथराव; 3 पुलिसकर्मी चोटिल 4 गाड़ी क्षतिग्रस्त..50 लोगों की गिरफ्तारी » Recent Bihar

रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में मद्दनिषेध पटना बिहार के उप मुख्य सचिव के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। जहाँ 12 घंटे की छामेपरी के दौरान उत्पाद विभाग ने 4 महिला समेत 50 लोगो की गिरफ्तारी की। इस दौरान नारायणपुर में छापेमारी कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगो ने पत्थरबाजी भी की। जहाँ दो महिला और एक पुरुष पुलिस जवान चोटिल हो गए। रोड़ेबाजी के बावजूद पुलिस ने वहां से 3 महिला की गिरफ्तारी की। वही सदर इलाके से भी एक महिला की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार 50 लोगो में 18 लोग देशी शराब के विक्रेता थे। अन्य 32 लोगो को उत्पाद विभाग ने शराब के नशे और पीने के दौरान पकड़ा।इस दौरान उत्पाद विभाग ने भारी संख्या में देशी शराब और 6 बोतल विदेशी शराब जप्त किया हैं।

20220724 165317

मध्यनिषेध विभाग के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बिहार अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार चार जिलें बांका खगड़िया,भागलपुर और मुंगेर जिले से मध्यनिषेध विभाग की टीम आई थी। जिसमे भागलपुर के तीन अनुमंडल सदर नवगछिया और कहलगांव के लिए अलग अलग टीम बनाई गई थी। जिसके बाद करीब 50 लोग पकड़े गए हैं। ये छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली थीं। इस दौरान खगड़िया की टीम जब नारायणपुर में छापेमारी करने गई तो स्थानीय लोगो को शायद पहले ही सूचना मिल गई थीं।

20220724 165131

जिसके बाद छापेमारी कर रही टीम पर उन लोगो ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया। जिससे हमारे एक एएसआई घायल भी हो गए। रोड़ेबाजी में गाड़ी का शीशा भी टूट गया। उन्होंने बताया कि नीरा के आड़ में ये लोग ताड़ी में टैबलेट मिलाकर नशीला बना कर अवैध धंधा कर रहे थे। अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान हमने किसी पुलिस वाले की सहायता नही ली,ये हमारी टीम ने ही मिलकर इस छापेमारी को सफल बनाया है। उन्होंने बताया कि सभी पर कानूनी कारवाई की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *