20221223 154751

Bhagalpur: एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, 2 तस्करों को अवैध अर्धनिर्मित हथियार के साथ दबोचा

BHAGALPUR: भागलपुर में एसटीएफ की टीम ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही पकड़ाए तस्करों की निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। दरअसल एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर भागलपुर से हथियार लेकर ट्रेन से जाने वाले हैं। इसके बाद एसटीएफ ने दो तस्करों को अवैध अर्धनिर्मित हथियार के साथ दबोच लिया। उस अपराधी ने चंपानगर के हकीम साह लेन में मिनी गन फैक्ट्री चलाये जाने की सूचना दी इसके बाद एसटीएफ ने नाथनगर थाना पुलिस के सहयोग से उक्त स्थान पर किराए के मकान के घर मे छापेमारी की वहां मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया।

मौके से लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिल समेत हथियार बनाने के कई समान बरामद किए गए हैं। संचालक मोहम्मद फैजल मौके से फरार हो चुका है। इसके साथ ही एसटीएफ ने अन्य कई जगहों पर छापेमारी की। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार एसटीएफ के सूचना के आधार पर दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।

भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार मीले हैं। इसकी निशानदेशी पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पकड़ाए तस्करों में से मुंगेर का गुड्डू शर्मा व नवगछिया के रंगरा का संजय शामिल है। हथियार को भागलपुर से मुंगेर ले जाया जा रहा था। एक हथियार पर साढ़े नौ हजार रुपया खर्च किये जाने की बात कह रहे है |

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *