20221227 161151

Bhagalpur: बड़बोले जदयू विधायक गोपाल मंडल का पुत्र चढा SIT के हत्थे, पुलिस को दी थी खुली चुनौती.

BHAGALPUR: भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे को एसआईटी की टीम ने धर दबोचा है, गौरतलब हो की जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल समेत चार लोगों पर जमीनी विवाद को लेकर गोलीकांड में वारंट जारी किया गया था उसी बाबत आज एसआईटी की टीम ने तिलकामांझी शीतला स्थान के पास से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को धर दबोचा, कुछ दिन पहले गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल में अपने बिग डैडी रेस्टोरेंट में धूमधाम से क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया था बड़बोले नेता गोपाल मंडल के बेटे ने कहा था मेरे पिताजी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता , उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने एक दिन पहले ही मीडिया से मुखातिब होकर कहा था जमीनी विवाद के तहत गोलीकांड में अभियुक्त गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल को जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा और 24 घंटे के अंदर ही उसे पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।

सविता देवी ने कहा यह विपक्षियों की चाल है, मेरा बेटा निर्दोष है: गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी ने कहा मैं नगर निगम के चुनाव के तहत मेयर पद की प्रबल दावेदार हूं मेरा मेयर बनना सुनिश्चित है लोगों को इससे परेशानी हो रही है और मेरे राजनीतिक कैरियर में दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं मुझे चुनाव में खलल डालने के लिए विरोधियों ने ऐसा किया है मेरा बेटा निर्दोष है उन्हें प्रशासन बिना वारंट के पकड़ कर लेकर गई है यह कहीं से सही नहीं है।

आशीष की मां का प्रचार प्रसार का कार्यालय जिस मकान में बनाया गया था वहीं पकड़ाया आशीष: तिलकामांझी के शीतला स्थान रोड के समीप विधायक गोपाल मंडल की पत्नी के प्रचार प्रसार का कार्यालय था उसका पुत्र आशीष प्रचार की तैयारी में लगा हुआ था तभी पुलिस आई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया वही मकान मालिक राजेश कुमार पांडे जिनके घर में यह कार्यालय चल रहा था उनका कहना हुआ कि पुलिस बिना पूछे किसी नोटिस के आई और गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को पकड़ कर लेकर गई यह कहीं से सही नहीं है उन्हें विनानु किसके नहीं ले जाना चाहिए था।

एएसपी ने कहा -यह तो होना ही था: भागलपुर के एसपी शुभम आर्य ने कहा विधायक गोपाल मंडल के बेटे के अलावे अन्य चार और अभियुक्त हैं जिन्हें हम लोगों ने कई दिनों से चयनित कर रखा था आज चुनाव कार्य से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष तिलकामांझी के एक भवन में कुछ कार्य में लगे हुए थे तभी हमारी एस आई टी की टीम ने उसे धर दबोचा जल्द और अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *