रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भागलपुर कमर कस कर तैयार है। ज़िले में 15 अगस्त को लेकर खास तैयारियां की गई है जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। दंगा नियंत्रण बल से लेकर एनसीसी तक परेड की तैयारियां जोरों-शोरों से कर रहे हैं।
भागलपुर में 15 अगस्त को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी लगातार जोरों पर की जा रही है। इसे लेकर आज जिलाधिकारी सुब्रत सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा सैंडिस कंपाउंड में 15 अगस्त को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। मैदान की सजावट से लेकर जवानों की परेड की तैयारी तक को बारीकी से देखा गया। जवानों के द्वारा किए जा रहे पैरेड की तैयारी का भी निरीक्षण किया गया। परेड की तैयारियां कुछ हफ्तों पहले से ही शुरू कर दो गई थी। इस साल पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी कारण भागलपुर में भी हर चीज़ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और यहां पर अच्छे से कार्यक्रम किया जाएगा। कुछ छोटी चीजें है जो अभी नहीं हुई हैं लेकिन 15 अगस्त को कार्यक्रम शुरू होने से पहले उन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंगा नियंत्रण बल परेड की तैयारियों में जुटा है इसके साथ-साथ एनसीसी और जिला बल के द्वारा लगातार पैरेड की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम 15 अगस्त को लेकर किए गए हैं।
15 अगस्त के दिन सुरक्षा को लेकर खास खयाल रखा जाता है क्योंकि कुछ असामजिक तत्व हर साल इस दिन माहौल खराब करने के प्रयास करते हैं लेकिन पुलिसबल इसके लिए पूरी तैयार कर तैनात रहता है। इस साल भी भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का खयाल रखा जाएगा जिससे अमृत महोत्सव के दौरान कोई दुर्घटना ना हो। भागलपुर के साथ-साथ पूरे देश में 15 अगस्त को उत्सव का माहौल देखा जाएगा।