रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर
BHGALPUR: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है एक तरफ जहां बीजेपी अपने दावे ठोकते दिख रही है. वहीं कांग्रेस, जदयू और आरजेडी भी पीछे नहीं, इस बाबत रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरे सूबे में सदस्यता अभियान चलाया. जहां दर्जनों नए सदस्यों ने लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा अपना सदस्यता ग्रहण किया और इस पार्टी की मजबूती के लिए कसमें खाई. वही इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा हमलोग हर एक प्रखंड में ऐसी सदस्यता अभियान चला रहे हैं जो हर प्रकोष्ठ के तहत किया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने कहा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का जो सपना है.
उसे भी हम लोग जल्द साकार करेंगे और 2024-25 के चुनाव में हम लोग अपना जगह सुनिश्चित करेंगे. मीडिया से वार्ता करते हुए अमर कुशवाहा ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी गांव की पार्टी है यह शहर की पार्टी नहीं गांव के लोग हमें मजबूत करते हैं उन्होंने कहा 7 जून को प्रदेश अध्यक्ष राजीव तिवारी भागलपुर पहुंच रहे हैं जो संगठन की समीक्षात्मक बैठक करेंगे।