20240102 173723

Bhagalpur News: शराब पार्टी करने के बाद अपराध की योजना बना रहें अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को देर रात, एक सेमी राइफल एक पिस्टलल एक देसी कट्टा और 21 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा, सिटीएसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देर रात यह सूचना मिली किकुछ अपराधी नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर में ललन यादव के घर बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं, सूचना मिलते ही मामले की सत्यता की जांच के लिए सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया ।

विशेष टीम जब ललन यादव केघर पहुंची तो करर व्यक्ति तेजी से पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस बल के द्वारा पकड़ा गया ब्रेथ एनालाईजर मशीन से चारों व्यक्ति की जांच की गई तो सभी के अल्कोहल सेवन करने की पुष्टि हुई, उसके बाद चारों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो ललन यादव के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ, इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली गई तो बक्से में एक लोडेड पिस्तौल, एक सेमी राइफल और 19 कारतूस बरामद किया गया।

सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि ललन यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं संजय यादव ,सुनील दास और मनीष कुमार का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है….

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *