20231230 172635

Bhagalpur News: लूट का योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस बरामद

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर


BHAGALPUR: नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर लूट का योजना बना रहे दो अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी जानकारी शनिवार को सिटी एसपी अमित रंजन ने पत्रकारों को दी। प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि 29 दिसंबर की देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि कुसहा बहियार स्थित नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर कुछ अपराधियों के द्वारा आने- जाने वाले राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए दो बदमाशों को दो देसी कट्टा दो कारतूस एवं 28 सौ रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पंनुचक घोंघा निवासी कारू मंडल के पुत्र ऋषि कुमार एवं सबौर थाना क्षेत्र के निवासी बुद्धू मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार शामिल है। पुलिस ने बताया कि ऋषि कुमार पर हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित मामला दर्ज है। जबकि अमरजीत पर सबौर थाने में लूट का मामला दर्ज है गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है इधर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने आई किरासत में भेज दिया है। छापेमारी में शामिल घोंघा थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, श्याम प्रसाद ओझा, अजय कुमार मिश्रा एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *