BHAGALPUR: जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक में छज्जा बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को विवाद हो गया. एक पक्ष के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला समेत मासूम बच्चों के साथ मारपीट (Bhagalpur News) की, जिसका वीडियो परिजनों ने अपने मोबाइल में बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पीड़ित नंदनी देवी ने बताया कि बाबुल मिश्रा के द्वारा छज्जा 20 फीट दिया जा रहा था. जिसका विरोध किया तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस एकतरफा कार्रवाई की. पूरे परिवार के साथ मारपीट की.
पुलिस ने छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं की पिटाई की- पीड़ित
पीड़ित गुड्डू मिश्रा की पत्नी नंदिनी देवी ने बताया कि हमारे जमीन पर अवैध रूप से बाबुल मिश्रा घर बनाने के क्रम में छज्जा निकाल रहे थे, उसका विरोध करने पर परबत्ता थाने की पुलिस हम लोगों के घर में घुसकर छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं के साथ बेरहमी से पिटाई की. हम लोग कहते रहे छोड़ दीजिए लेकिन वह पीटते रहे. बाबुल मिश्रा ने पुलिस वालों को घूस दिया है, इसलिए घर पर आकर डर पैदा करने के लिए हम लोगों के परिवार वालों के साथ पिटाई की.
जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई होगी- एसडीपीओ
वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई में 10 वर्षीय कुंदन कुमार घायल हो गया, जिसका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल चल रहा है. इस घटना को लेकर कुंदन कुमार ने बताया जमीन विवाद को लेकर झगड़े में चोटें आई हैं. पुलिस के लोगों हम लोगों की पिटाई की है. वहीं, इस मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी देरी से मिली है. पीड़ित पक्षों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद जांच करवाई जाएगी, जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.