BHAGALPUR: वन स्टेशन वन प्रोडक्ट कार्यक्रम के तहत मालदा मंडल के पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को संजीवनी गंगा के एम्ब्रोडरी समान का बिक्री स्टाल का उद्घाटन स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार सहित अन्य आगंतुक अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रणजीत साह,पर्यावरण प्रेमी अमित कटारुका,मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सुल्तान,मनीष कटारुका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं स्टॉल के साज सज्जा रंजीत पासवान, मो 0 रशीद, मो 0 जावेद ने किया।वहीं स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद के लिए बाजार उपलब्ध कराना एवं रेल यात्रियों को अलग-अलग संस्कृति और विरासत की जानकारी देना है।