BHAGALPUR: आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेफरल अस्पताल पीरपैंती अंतर्गत कुल नौ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग दिवस प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णा कुमार एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। जिसमें बाखरपुर,खवासपुर, बाबूपुर,किसनीचक,प्यालापुर, फौजदारी,ईशीपुर,महेशपुर, बरमसिया आदि जगहों पर पदस्थापित सी0एच0ओ0,परिचारिका एवं ए श्रेणी एएनएम व उपस्थित ग्रामीणों को योग गुरु गोविंद आचार्य के द्वारा योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर सी0एच0ओ0 धर्मेंद्र डोडवारिया,अमित कुमार सैनी, बलराम जाट, अनिल कुमार मीणा,चंद्र प्रकाश सेन, किरण कुमार, अशोक पुरी, भीम सिंह सैनी, हरि सिंह मण्डिया,बंदना कुमारी, पूजा कुमारी, मोना कुमारी,लेखापाल समीर कुमार भदौरिया, शशिकांत कुमार, मोबीन अहमद, राज आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं गणमान्य जनों ने योगाभ्यास का प्रशिक्षण लिया।
रिपोर्ट-पवन पांडेय,पीरपैंती