20220620 204647

भागलपुर: पीरपैंती में बेअसर रहा भारत बंद,चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस

BHAGALPUR: केंद्र सरकार की सैनिक भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के आह्वान पर बन्दी का असर पीरपैंती में कहीं भी देखने को नही मिला।असामाजिक तत्वों के उपद्रव को रोकने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने कड़ाई से मोर्चा संभाल रखा था।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मधुकान्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानन्द सिंह,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती,थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, विक्रम कुमार दल बल के साथ स्टेशन परिसर सहित अन्य संदिग्ध जगहों पर घूम घूमकर सुरक्षा संबंधी जायजा लेते व आवश्यक निर्देश देते रहे।

स्टेशन परिसर में यात्रियों के अलावे आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहा।वहीं बाजार में भी स्थिति सामान्य रही लेकिन स्टेशन परिसर में ट्रेनों के सामान्य परिचालन नही होने से सन्नाटा पसरा रहा।वहीं बिहार पुलिस के जवान व रेलवे सुरक्षा बल के जवान एस0आई0 भवेश कुमार के नेतृत्व में सतर्क और मुस्तैदी से कर्तव्य निर्वहन करते दिखे।वहीं यात्रियों के सुविधा को लेकर समय-समय पर स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार के निगरानी में ट्रेन सम्बन्धी आवश्यक जानकारी की उद्घोषणा ध्वनि विस्तारक यंत्र से की जा रही थी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *