रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में छात्र की ह्त्या का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं. जहाँ परिजनों ने आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर छात्र की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया हैं. वहीं इस घटना के बाद हॉस्टल के सभी छात्र और शिक्षक आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल से फरार हैं. घटना की जानकरी मिलने के बाद सबौर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पुरे मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं.
स्कूल के सभी छात्र और शिक्षक फरार
पूरा मामला भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन समीप आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल का हैं.जहाँ रविवार को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गोरहट्टा चौक निवासी विजय दास के 8 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार की संदेहास्पद स्तिथि में शव मिला हैं. वही मामले की जानकारी आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल के निर्देशक दिलीप कुमार यादव द्वारा मृत छात्र निखिल कुमार के परिजनों फ़ोन कर बताया गया की छात्र निखिल कुमार बाथरूम में गिर गया हैं. जिसका इलाज तिलकामांझी स्तिथ चाइल्ड हॉस्पिटल में करवाया जा रहा हैं. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में परिजन तिलकामांझी स्तिथ चाइल्ड हॉस्पिटल पहुँचें. जहाँ छात्र और शिक्षक को न देखने के बाद परिजनों ने आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल के निर्देशक दिलीप कुमार यादव को फ़ोन लगाया. जहाँ उन्होंने परिजनों को बताया की छात्र निखिल कुमार को हमलोगों ने हॉस्टल ला लिया हैं. वही परिजनों जब आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल पहुचें तो उन्होंने देखा की छात्र निखिल कुमार की मृत्यु हो गयी हैं. घटना के बाद हॉस्टल के सभी छात्र और शिक्षक फरार हैं.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वही मृतक निखिल कुमार के मामा प्रेम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया की – छात्र निखिल कुमार की हत्या आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल के शिक्षक द्वारा किया गया है. घटना की जानकरी मिलने के बाद सबौर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पुरे मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए J.L.N.M.C.H भागलपुर भेज दिया हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा की छात्र निखिल कुमार की मौत कैसे हुई हैं ?
नर्सरी कक्षा का छात्र था निखिल कुमार
बता की मृतक निखिल कुमार का एडमिशन उसके मामा द्वारा 31 जनवरी को सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन समीप आवासीय अचीवमेंट पब्लिक स्कूल में करवाया गया था. जहाँ वह हॉस्टल में रहकर नर्सरी कक्षा की पढाई करता था.
Also Read This: नवगछिया एसपी के नेतृत्व में बेलोरा दियारा में चलाया गया कॉम्बिंग ऑपरेशन, किसानों से कहा..भयमुक्त होकर काटें फसल