रिपोर्ट/-नंदन झा/- नाथनगर: भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंदासपुर पंचायत के हरिदासपुर गांव निवासी अंबिका मंडल की 45 वर्षीय पत्नी कल्पना देवी की सर्पदंश से मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका अपने खेत सब्जी तोड़ने के लिए गई थी. सब्जी तोड़ने के दौरान जहरीले सांप ने पैर में काट लिया.
वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.तभी परिजनों ने शव को लेकर नाथनगर थाना आए.जहां से पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर भेज दिया है.घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.