रिपोर्ट – विवेक कुमार , नाथनगर
NATHNAGAR: भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थानां क्षेत्र के मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय में सोमवार से पठन पाठन का कार्य शुरू हो गया। तालाबंदी के एक 11 दिन बाद स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी। लेकिन लंबी अघोषित छुट्टी के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे खिले हुए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार खुद से सुबह स्कूल पहुंचे थे और उपस्थित बच्चों से भी बात की और उन लोगों को आश्वस्त किया का अब आप लोगों के पठन पाठन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी। स्कूल में नियमित कक्षा होगी।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि-आठ दिन के बाद स्कूल खुला है,इसलिए बच्चों की उपस्थिति कम है। यहां नए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। अब बच्चों के पठन-पाठन में किसी पर प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। यहां जो पूर्व में शिक्षक थे उन लोगों ने राजनीति के तहत स्कूल में ताला बंद कर रखा था। जो स्थाई शिक्षक थे उनको निलंबित कर दिया गया है और जो नियोजित थे उनका तबादला नगर के दूसरे विद्यालयों में किया जा रहा है।