20240514 104235

भागलपुर में मौसम की बेरुखी से आम का पैदावार हुआ कम, किसान परेशान

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुरी जर्दालू और मालदा आम को पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर यह है कि इस बार आम की पैदावार काफी कम हुई है। मौसम की बेरुखी से भागलपुर जिले के किसान इस बार परेशान हैं।

बारिश समय पर नहीं होने से इस बार आम की पैदावार काफी प्रभावित हुआ है। आम के फसलों को काफी नुकसान होता दिख रहा है। यहां के किसान मौसम की बेरुखी से परेशान नजर आ रहे हैं।

यहां के किसान कर्ज लेकर अपने बगीचे में जनवरी माह से ही तैयारी में जुट जाते हैं, क्योंकि आम के फसल से पहले पेड़ में मंजर होता है। उसके बाद फिर आम का फसल होता है लेकिन इस बार आम के पेड़ में मंजर काफी कम आया है। रही सही कसर मौसम ने पूरी कर दी है।

किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर हम लोग बगीचा की तैयारी करते हैं। जिले के सबौर प्रखंड के बंसीटीकर में इस बार आम का फसल काफी कम हुआ है। किसान दीपक पासवान का कहना है कि हम लोग कर्ज लेकर आम की फसल को तैयार करते हैं। लेकिन इस बार आम का फसल काफी कम है। अब तो हम लोग को लग रहा है कि कहीं ना कहीं जमीन बेचकर ही अपने महाजन को पैसा लौटाना होगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *