रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर स्थित बड़ी चक मोहल्ला के रहने वाले अंसारी गिरोह का सरगना बलीउल्लाह अंसारी उर्फ टिंकू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद उसका शव उसके घर से बरामद किया गया है, घटना की जानकारी मिलती है तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजनों ने टिंकू के शव को घटना स्थल से हटाकर दूसरे कमरे में रख दिया था।
मामला और संदिग्ध तब बन गया, जब मौके पर पहुंची पुलिस को पहले परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी पर जब पुलिस ने सब की जांच की तो गले में फंदे का निशान पाया। इस पर परिजनों ने अपना बयान बदलकर फंदे से लटक कर आत्महत्या करने की बात कहने लगे, दबी जुबान में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के पीछे कई कारण है ,विगत 27 सितंबर 2023 को टिंकू अंसारी पर गोली चलने के बाद वह अपने घर में रहने लगा था जिसके कारण उसका व्यापार ठप हो चुका था, परिवार में संपत्ति पटवारी को लेकर विवाद भी चल रहा था।
साथ ही पत्नी से भी अनबन होने की बात लोगों ने बताई है, हम आपको बता दें कि फेकू मियां हत्याकांड , धुरी यादव हत्याकांड सहित एक दर्जन से अधिक संगीन कांडो का अभियुक्त था टिंकू अंसारी, वही घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल की टीम ने बारीकी से जांच की है, और जिस तरह से परिजन लगातार अपना बयान बदल रहे हैं पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों मामले पर जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा ।