IMG 20221117 WA0029

Bhagalpur: मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान इनकम टैक्स कर्मी ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉ. हेम शंकर शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप

रिपोर्ट – कुणाल शेखर , भागलपुर

BHAGALPUR: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा | प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रबंधन और इलाज कर रहे चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है | मृतक इनकम टैक्स के कर्मी बिहार चंद्र ठाकुर के पुत्र पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि उनके पिता का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा था और जब स्थिति नहीं सुधरने लगी तो अपने पिता को दूसरे जगह इलाज के लिए ले जा रहे थे.

परंतु डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने परिजन को बताया कि 3 दिन हमारे यूनिट में रखें ,यह ठीक हो जाएगा ,लेकिन अपने यूनिट में हेमशंकर शर्मा एक बार भी मिलने नहीं आए ,जिससे उसकी स्थिति और नाजुक होती गई और उनका निधन हो गया |हमारे पिताजी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रही थी, फिर भी डॉ हेमशंकर शर्मा ने यहां से नहीं जाने दिया, जिसके चलते हमारे पिताजी का आज निधन हो गया |इसका सिर्फ और सिर्फ दोषी डॉक्टर हेमशंकर शर्मा और उसकी यूनिट है ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *