IMG 20220826 WA0026

Bhagalpur में लगातार तीसरे दिन आयकर विभाग की छापेमारी जारी, आयकर विभाग के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण Documents..मुश्किल में लोजपा नेता राजेश वर्मा !

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में आयकर विभाग की छापेमारी लगातार 3 दिनों से जारी है। भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा,जमीन कारोबारी विजय यादव,शिवम चौधरी समेत दर्जन भर गुंडा बैंक मामले में संलिप्त लोगो के 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी सभी चिन्हित लोगो से उनके आय के बारे में हर एक पहलू की पूछताछ में लगी हुई है। इस दौरान जिनके भी घर छापेमारी की जा रही है। उनके पूरे परिवार के फोन को कब्जे में ले रखा है। उनके घरों में किसी का भी आना जाना बाधित है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी रात भर उनके आय का डाटा निकालते रहे है।

सबसे ज्यादा चर्चे में शहर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा रहे। जिनके भागलपुर के ठिकानों के अलावा पूर्णिया और अन्य जिलों के ठिकानों पर एक एक चीज का हिसाब लिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी ने राजेश वर्मा के अलग अलग ठिकानों से कई दस्तावेज और पेन ड्राइव को अपने कब्जे में लिया है। बता दे कि Recent Bihar ने अपने पाठकों को गुरुवार को ही जानकारी दी थी कि, इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी के दौरान सुल्तानगंज के शिवम चौधरी के घर से 8 लाख रुपया कैश, 70 लाख रुपया इन्वेस्टमेंट के काजगात, 20 लाख रुपया का पेट्रोल पंप में इन्वेस्टमेंट के सबूत मिले हैं। जिनका वह कागज नहीं दिखा पाए. वही नाथनगर के समाजसेवी विजय यादव, अनिकेत राय ,शिवम चौधरी ,सुदर्शन सिंह ,हरीश शर्मा ,रवि जलाल ,पंकज जालान ,जॉनी संथालिया के अलावे कई व्यवसायियों के घरों पर छापेमारी अभी भी चल रही है

बताते चले कि राजेश वर्मा के घर के बच्चे को भी आयकर विभाग के अधिकारी ही स्कूल पहुंचने जाते है। वही शिवम चौधरी और विजय यादव से भी जमीनी मामले कोंलेकर कई कागजातो पर आईटी की टीम पूछताछ कर रही है। दोनो के घर से कुछ कैश भी बरामद किए गए है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को भी पूरे दिन IT की छापेमारी चल सकती है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *