रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा के घर सहित कई प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। बता दे की इनकम टैक्स की कई टीम राजेश वर्मा के उनके हरमनचक स्थित आवास और उनके हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलरी दुकान पर सुबह 7:30 बजे छापेमारी कर रही है। Recent Bihar को मिली जानकारी के मुताबिक उनके कर्मचारी के घरों पर भी छापेमारी चल रही है छापेमारी के दौरान काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
इससे पहले भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा भागलपुर के पुलिस अधीक्षक को कई लोगों के खिलाफ गलत तरीके से पैसे कमाने को लेकर एक लेटर भी भेजा गया था। जिस की भी जांच पुलिस के द्वारा गोपनीय तरीके से की जा रही थी। इसी बीच इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो भागलपुर में कई और लोगों के घरों पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है।
समाजसेवी विजय यादव के आवास पर भी IT की रेड: भागलपुर जिले में आज सुबह- सवेरे से ही कई जगहों पर छापेमारी की गयी है. इसी कड़ी आज सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर भागलपुर जिले के समाजसेवी विजय यादव की आवास पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है. इनकम टैक्स की कई टीम द्वारा युवा समाजसेवी विजय यादव के भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर के पिपरपांति स्तिथ आवास पर छापेमारी की जा रही हैं. आवास के बाहर CRPF की तैनाती की गई हैं.