रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 वर्षीय मासूम बच्ची का क्षत-विक्षत शव भवनाथपुर बगीचे से बरामद हुआ है, घटना के बाबत बताया जा रहा है कि भवनाथपुर ईंट भटटे में काम करने वाले पति-पत्नी से शनिवार को मिलने बच्ची का रिश्ते में चाचा लगने वाला रिश्तेदार आया और उसे बिस्किट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया, उसके बाद बच्ची अपने मां पिता के पास नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, इस दौरान रविवार की देर शाम मासूम बच्ची का क्षत-विक्षत शव भवनाथपुर बगीचे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
मामले की जाँच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मंगलेश कुमार सिंह एफएसएल की टीम के साथ मामले की छानबीन में जुट गयी, स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में यह भी बताया है कि रिश्ते को शर्मसार करते हुए चाचा ने ही बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद घटना को छुपाने के लिए बच्ची की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास भी किया, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई हैं।
चाचा ने दुष्कर्म के बाद की हत्या: परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है। इसके उसकी हत्या की गई है। मां ने बताया कि आरोपी रिश्ते के चाचा की पर गलत निगाह थी। यह बात उसे महसूस हुई थी। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपी ने बच्ची के शव को बगीचे में पेड़ की गिरी पतियों से जलाने की कोशिश की गई है। बच्ची का शव झुलसा हुआ है। रात के समय जानवरों ने शव को नोंच डाला है। मां ने बताया कि शव की पहचान बच्ची के हाथ में पहने चूड़ी और कपड़े से हो पाई है।
विधि व्यवस्था डीएसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना: लॉ एण्ड आर्डर डीएसपी मंगलेश कुमार सिंह घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की। डीएसपी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों का आरोप है कि उसके रिश्ते का चाचा बच्ची को बहला फुसला कर साथ लेकर गया था और उसकी हत्या कर दी है।
दुकानदार ने बताया सुबह 8:30 बजे खरीदा था बिस्किट: बच्ची के क्षत-विक्षत अधजला शव मिलने के मामले में घटना की सूचना पाकर अकबरनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दलबल के साथ मृतका के चाचा के घर पर दबिश दी। लेकिन आरोपी फरार है । इधर, देर रात एफएसएल की टीम मामले की जांच पड़ताल करने घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने एक-एक कर विभिन्न जगहों पर जाकर सैम्पल लिया। टीम हत्या सहित कई पहलुओं पर मामले में जांच कर रही है। भट्टे के समीप के दुकानदार ने बताया कि आरोपी ने मेरे दुकान से शनिवार के सुबह करीब 8:30 बजे बिस्किट खरीदा था । जिस समय बिस्किट खरीदने आया था । उस समय मृतक की तीन बहनें भी उसके साथ में थीं । बता दें कि मृतक मासूम चार बहन और दो भाई थी जिसमें यह तीसरे नंबर की थी । हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जांच में जुटी है। जिस तरह से बच्ची का निर्मम हत्या की गई है । उसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है । जिसमें भट्टे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच और भट्टे में काम कर रहे हैं मजदूरों से पूछताछ किया जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगा कर वारदात में शामिल आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इस मामले में अधिकारी भी जांच में जुटे हैं।
Also Read This: भागलपुर में अंसारी गिरोह का कमान संभालने वाले कुख्यात टिंकू की संदिग्ध स्तिथि में मिली लाश, गले में फंदे का निशान » Recent Bihar
viagra connect card viagra usage instructions viagra connect cost
cialis experience reddit maximum tadalafil dose achat cialis 10mg
levitra forum romania levitra tabletten levitrade2022 levitra deluje
tadalafil generic cialis what is cialis cialis available otc
sildenafil category teva sildenafil 100mg sildenafil 10mg tablets
sildenafil citrate molecule viagra definition urban viagra patent story
levitra lietosana levitra potenssilaake levitra depression
original brand cialis cialis tablets 247 cialis disease