20220719 084337

Breaking Bhagalpur: सुबह-सवेरे नदी किनारे लड़की की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप; हत्या की आशंका » Recent Bihar

रिपोर्ट-संतोष कुमार,सुल्तानगंज

BHAGALPUR: भागलपुर जिले से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है.जहाँ सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनियां गांव के समीप गंगा नदी किनारे से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक युवती का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया है। गंगा नदी किनारे से युवती का शव बरामद होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे।इधर घटना की बाबत बताया जा रहा है कि उक्त युवती गंगा स्नान करने गई थी।तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गई।

स्थानीय लोगों द्वारा डूबे युवती को गंगा नदी से बाहर निकाला।इधर गांव में इस बात की भी चर्चा हैं कि घरेलू विवाद के कारण उक्त युवती की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने उसे गंगा नदी में फेंक दिया गया।मृतिका की पहचान गनगनियां गांव निवासी विजय कुमार जयसवाल की 27 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।युवती की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या करने गंगा नदी में डूबी है।इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *