20230628 131710

भागलपुर में सड़क पर बह रहे शौचालय के गंदा पानी से लोगों को हो रहें भारी परेशानी, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन हसन ने कहा बहुत जल्द समस्याओं को किया जाएगा दूर

रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने से काफी समय बीत गया लेकिन शहर में साफ सफाई के नाम पर मानो खानापूर्ति ही होती है लोगों की शिकायतों के बावजूद निगम प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगती। अपनी लचर व्यवस्था को लेकर चर्चित निगम में अब तक सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। हालांकि निगम में बैठे जनप्रतिनिधि इस मसले को हल कराने को लेकर आम जनता से कई बार वादे तो किए लेकिन यह धरातल पर नजर आता नहीं दिख रहा। ऐसा ही एक मामला जिले के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनाली चौक स्तिथ पीर बाबा मजार का है जहां कई दिनों से शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है गौरतलब हो कि मनाली चौक का इलाका भीड़भाड़ वाला है जबकि घूरन पीर बाबा में सैकड़ों श्रद्धालु आस्था लेकर दरबार में जाते हैं वही शौचालय से बदबूदार पानी बहने के कारण उन्हें काफी ज्यादा परेशानी हो रही है हालांकि इसको लेकर स्थानीय निवासी संजय कुमार तिवारी ने इस मसले की शिकायत लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे उन्होंने व कायदे नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन मामला जस का तस है।

आते जाते राहगीरों से जब हमने पूछा तो उन्होंने बताया कि शौचालय से बदबू नुमा पानी ही नहीं मल मूत्र भी सड़क पर आ जाता है, जिससे उस रास्ते से जाने की इच्छा नहीं होती जबकि मुख्य सड़क मार्ग होने के कारण कोचिंग पढ़ने वाले बच्चे भी इस समस्या का शिकार हो रहे हैं। वही मामले को लेकर डिप्टी मेयर सलाउद्दीन हसन ने बताया कि शहर को साफ और सुंदर रखना शहर वासियों की भी नैतिक जिम्मेवारी बनती है. इस तरह खुले में सड़क पर इस तरह की गंदगी होना अपने में ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है वह नगर निगम भागलपुर के आयुक्त ये बात कर इस मसले को बहुत जल्द सुलझा देंगे।

Also Read This: भागलपुर में खुला बिहार का सबसे बड़ा और देश के सबसे अधिक लग्जरियस सलॉन की श्रृंखला में शामिल Looks Salon, स्मार्ट और ब्यूटीफुल दिखने लिए 34% की Discount के साथ ऐसे करें अपॉइंटमेंट बुक » Recent Bihar

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *