Bhagalpur Couple Marriage

Bhagalpur: प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो पूरे परिवार को लेकर शादी करने दौड़ी-दौड़ी आ गई प्रेमिका, पुलिस को साक्षी मान हुआ विवाह

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में पुलिस ने प्रेमी जोड़े का करवाया मिलन। प्यार के जाल में लड़की को फंसा कर लड़का कर रहा था शादी से इंकार तो लड़की ने मचा दिया हंगामा। पुलिस थाने जा पहुंची और फिर शिव मंदिर में हुई शादी।पुलिस को साक्षी मानकर हुई शादी का मामला ईशाकचक थाने का है। ईशाकचक थाने में प्रेमी जोड़े की शादी पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में करवाई गई। दरअसल झारखंड के गोड्डा की रहने वाली आशा कुमारी और बांका जिले के रजौन के रहने वाले रविंद्र कुमार के बीच की लव स्टोरी सालों पुरानी है। साल 2018 में दोनों को एक दूसरे से प्रेम हुआ था।

प्रेम कहानी किसी फिल्म की तरह चल रही थी और प्रेमिका ने शादी की बात की लेकिन उसके बाद से सब बदलने लगा। आशा और रवींद्र के बीच शादी के मुद्दे को लेकर कई झगड़े हुए। आशा शादी की ज़िद्द करती और रविंद्र इनकार कर देता। इसी बीच आशा अपनी ज़िद्द लिए रवींद्र के गांव तक चली गई।आशा का कहना है कि रविंद्र ने शादी करने का वादा कर उसे बिहार बुलाया लेकिन उसके पहुंचने के बाद अपने वादे से मुकर गया। प्रेमी के द्वारा शादी करने से लगातार इनकार किया जा रहा था और 2 दिन पहले लड़की के जिद करने पर प्रेमी लड़की को शादी करने के लिए भागलपुर बुलाया था। लेकिन यहां भी टालमटोल कर रहा था।

जिसके बाद लड़की अपने परिजनों के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। उसके परिजनों ने ईशाकचक थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। देर रात दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पुलिस लाइन में स्थित शिव मंदिर में दोनों का विवाह कराया गया। वही परिजन भी आपस में मिलजुल कर खुशी खुशी वर वधु को आशीर्वाद देकर घर ले गए। शादी हो जाने के बाद जब रविंद्र से सवाल किया गया की वो शादी से इंकार क्यों कर रहा था तब उसने सारी बातों को नकार दिया और कहा की शादी के लिए वो हमेशा से तैयार था। हालांकि अब शादी के बाद दोनो खुश नज़र आ रहे हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *