BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर में पठान मूवी की रिलीज के एक दिन पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है। एक सिनेमा हॉल के परिसर में लगाए गए पोस्टर को देर शाम एबीवीपी एवं बजरंग दल के सदस्यों ने पोस्टर फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया। पोस्टर में आग भी लगा दिया। पठान फिल्म का पोस्टर हॉल के बाहर लगाने के कुछ ही घंटों बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे।
पोस्टर को फाड़ने के लिए एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर पोस्टर को फाड़ा और विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति और भगवा को अपमानित करने वाले पठान फिल्म को अगर भागलपुर के सिनेमा हॉल में दिखाया जाएगा तो सिनेमा हॉल को आग के हवाले कर दिया जाएगा |