रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के धनकर बगीचे में ई-रिक्शा चालक देव कुमार सिंह की अपराधियों ने बेरहमी से उसकी गला रेतकर सोमवार की देर रात्रि हत्या कर दी। वही पोस्टमार्टम के बाद परिजन और आम लोगों ने शव को नया बाजार चौक पर रखकर जाम कर दिया, और टायर जलाकर जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वही रोड जाम करने की वजह से करीब 2 घंटे आवागमन ठप रही. हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि- देव कुमार सिंह हत्याकांड के अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मृतक के परिजनों को मुआवजे राशि दिया जाए.
वही जाम और हंगामा की सूचना मिलने के बाद की स्थिति भागलपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार अपने दल बल के साथ भारी संख्या में पुलिस बल नया बाजार चौक पर पहुँचे. जहाँ उन्होंने प्रदर्शन कर रहें लोगों को को समझाने का प्रयास किया.
कहते है अनुमण्डल पदाधिकारी धनंजय कुमार: वही भागलपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा की – सबौर थाना क्षेत्र में ई- रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. जिसे लेकर आक्रोशित परिजन और लोगों द्वारा नया बाजार चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहें लोग और परिजनों की मांग है कि – अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार और मृतक देव कुमार सिंह के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है. प्रदर्शनकारी और परिजनों को समझाया गया है. सरकारी नियमानुसार कबीर अंत्योष्टि योजना अंतर्गत क्रिया-कर्म के लिए 48 घन्टे के अंदर दिया जाएगा.
कहते है सिटी एएसपी शुभम आर्या: वही जाम को देखते हुए सिटी एएसपी शुभम आर्या सहित कई थाना प्रभारी मौजूद नया बाजार चौक पर मौजूद थे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. सिटी एएसपी शुभम आर्या ने बताया कि- मृतक देव कुमार सिंह के परिजनों ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नाम पर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया है, ज्ञापन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को अवगत कराया जाएगा . बता दे कि- खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोग और परिजन अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर नया बाजार चौक पर शव को रखकर लगातर प्रदर्शन कर रहें थे.