20231028 115940

Bhagalpur News: दहेज प्रताड़ना की शिकार बेबस महिला पहुँची एसएसपी कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR NEWS: दहेज लेना और देना दोनों गैर कानूनी है। इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई जिलों में समाज सुधार अभियान चला चुके हैं। वहीँ सरकार की ओर से प्रचार प्रसार के मद में करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है।

मतलब जमीन पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। आये दिन महिलाएं दहेज़ प्रताड़ना की शिकार हो रही है। ऐसा ही दहेज प्रताड़ना का मामला भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत एक गांव से आया है। जहां एक लाचार और बेबस महिला अपनी फरियाद लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची। उसने एसएसपी से अपने जान माल की गुहार लगाते हुए इंसाफ की मांग की है।

लाचार महिला का कहना है जब से मेरी शादी हुई है। तब से मेरे पति मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। अब तो हद ही पार हो गई है। जब मेरे ससुर ही मेरे ऊपर गलत नजर रखते हैं। मेरे पिताजी काफी गरीब है पैसे कहां से देंगे। अब मैं जाऊं तो जाऊं कहां? मुझे इंसाफ चाहिए।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *